शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। सोहागपुर थाने में मंगलवार को आयोध्या मामले को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, इस मामले में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए पुलिस ने आम नागरिक, सोशल मीडिया, जनप्रतिनिधि, विभिन्न समुदाय के लोगों एवं युवाओं से अपील की है कि वो इस पूरे मामले में शांति बनाये रखें, सोहागपुर थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला, एसआई संजीव उइके एवं एएसआई रजनीश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की, इस बैठक में लगभग 100 से अधिक लोग उपस्थित हुए, बैठक में इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि ईद-मिल्लादुन्नवी का पर्व भी शांति पूर्वक मनाये जाने की अपील की है।