रेंज के चारों कप्तानों को आईजी ने दिये सतर्कता बरतने के निर्देश

0

अयोध्या मामले के निर्णय के समय रखे विशेष नजर

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में शुक्रवार की दोपहर 11:30 बजे एस.पी.सिंह पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन द्वारा अपराध समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में पी.एस.उइके उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज, निमिष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक शहडोल, सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक उमरिया, श्रीमती किरणलता केरकेट्टा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एम.एल.सोलंकी पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी उपस्थित रहे। बैठक में शहडोल जोनांतर्गत शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिण्डौरी जिले में लंबित अपराधों, चालान, मर्ग, शिकायत, विभागीय जांच आदि के निराकरण एवं अपराधों पर नियंत्रण के संबंध में चर्चा की गई।
शहडोल में सार्वधिक हैं लंबित अपराध
समीक्षा में 31 अक्टूबर की स्थिति में शहडोल में 430, उमरिया में 141, अनूपपुर में 195 तथा डिण्डौरी में 104 कुल 870 गंभीर अपराध विवेचना में लंबित पाए गए हैं। सर्वाधिक अपराध धारा 363, 366 भादवि (अपहरण संबंधी) के शहडोल में 211, उमरिया में 71, अनूपपुर में 104 एवं डिण्डौरी में 45 कुल 431 प्रकरण लंबित हैं। विगत 01 माह में शहडोल में 94, उमरिया में 24, अनूपपुर में 24 एवं डिण्डौरी में 03 कुल 145 गंभीर प्रकरणों की विवेचना पूर्ण कर निराकरण किया गया है।
3 माह से अधिक लंबित न हो मामले
बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन द्वारा सभी शीर्ष के अपराधों का अधिकतम 03 माह में विवेचना पूर्ण कर आवश्यक रूप से निराकृत कराये जाने के निर्देश दिए गए। शहडोल जिले में लंबित पुराने खासकर 2018 तक के सभी प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। गंभीर अपराधों, महिलाओं, बालकों, एससी/एसटी से संबंधित तथा चिन्हित अपराधों का यथाशीघ्र निकाल करने, धोखाधड़ी संबंधी अपराधों में कार्य-योजना अनुसार निकाल करने, गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित कराने एवं विशेष टीम गठित करने, 03 माह से अधिक के लंबित सभी मर्गों का निराकरण करने, वर्ष 2018 तक के लंबित सभी चालानों को न्यायालय पेश करने आदि के संबंध विस्तृत चर्चा की गई।
सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों को दें वरीयता
सीएम हेल्प लाइन, आयोगों, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता पूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण करने, महिलाओं को काम के बहाने बाहर ले जाने वाले गिरोह/ एजेंटों की पतारसी कर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, ग्राम/नगर रक्षा समितियों के नए सदस्य बनाकर पुनगर्ठित करने आदि के संबंध में भी निर्देश दिए गए।
अयोध्या मामले पर हुई चर्चा
अयोध्या प्रकरण पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निकट भविष्य में संभावित निर्णय के परिप्रेक्ष्य में शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिण्डौरी में कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिये चर्चा उपरांत पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed