26 नवम्बर को मनाया जायेगा संविधान दिवस

शहडोल । उप सचिव मध्यप्रदेष शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य शासन द्वारा 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जायेगा। इस दिन शपथ कार्यक्रम जागरूकता एवं रैली का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस की जिला इकाईयों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसी दिन राज्य शासन द्वारा संविधान दिवस के साथ साथ प्रदेश में न्याय, प्रशासन, सामाजिक समानता एवं विधिक जागरूकता के क्षेत्र में अधिवक्ताओं के अमूल्य योगदान को मान्यता प्रदान करने हेतु अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाए जाने का भी निर्णय लिया गया है।