3 दिसम्बर को सम्मिलन में उपस्थित रहने के कडें निर्देष : कलेक्टर

शहडोल: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं पार्षदो को 3 दिसम्बर को सम्मिलन में उपस्थित रहने के निर्देष
कलेक्टर ललित दाहिमा ने शहडोल नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के विरूद्ध प्रस्तुत अविष्वास प्रस्ताव पर 3 दिसम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से आयोजित परिषद के विषेष सम्मिलन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदो को नियत समय एवं स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देष जारी करते हुए कहा गया है कि मध्यप्रदेष नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43(क) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद शहडोल के 17 पार्षद गणो द्वारा सामूहिक रूप से समक्ष में 20 नवम्बर 2019 को प्रस्तुत आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव प्रस्तुत कर अध्यक्ष के विरूद्ध अविष्वास प्रस्ताव की माॅग की गई है। तत्संबंध में अधिनियम की व्यवस्थाओं के अंतर्गत 3 दिसम्बर 2019 दिन मंगलवार को नगर पालिका परिषद शहडोल के सभाकक्ष अपर कलेक्टर शहडोल अशोक ओहरी की अध्यक्षता में विधिवत कार्यवाही संपादन के लिए पूर्वान्ह 11.00 बजे से परिषद का विषेष सम्मिलन आयोजित किया जाना है।