चांदपुर में भ्रष्टाचार का ग्रहण बने अशोक!
शिकायतकर्ता ने की कार्यवाही की मांग
(अमित दुबे+8818814739)
उमरिया। जिले की जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली की ग्राम पंचायतों में इन दिनों सरपंच और सचिव की मिलीभगत से लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है, खास बात यह है कि ग्राम पंचायत में विभिन्न मदों से आने वाले निर्माण कार्यों की लागत में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है। ऐसा ही एक मामला महीनों से शिकायत के बाद धूल खा रहा है, जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली की ग्राम पंचायत चांदपुर के रोजगार सहायक पर अशोक ङ्क्षसह ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग कर ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य संतोषजनक नहीं कराया गया है।
नाली बनी नहीं
बिना निर्माण निकाली राशि
रोजगार सहायक अशोक सिंह एवं सरपंच छोटेलाल बैगा पर आरोप है कि बिना निर्माण कार्य के ही राशि का आहरण कर लिया गया, 06 मई 2019 को 1 लाख 10 हजार आहरण किया एवं 27 अप्रैल को 64 हजार 392 रूपये का आहरण किया गया, शिकायतकर्ता ने अशोक सिंह एवं छोटेलाल बैगा द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग करने की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की थी, लेकिन सेटिंग में माहिर कथित रोजगार सहायक ने सबकुछ सेट कर लिया।
खरीदी की हो जांच
ग्राम पंचायत चांदपुर में खरीदी गई सामग्री में लगे बिलो की जांच हो जाये तो पंचायत के कथित कर्मचारी द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की परत खुलकर सामने आ सकती है, सूत्रों का कहना है कि पंचायत में हुए निर्माण कार्य से पंचायत का विकास हुआ हो या न हुआ हो, लेकिन पंचायत में पदस्थ कथित रोजगार सहायक की संपत्ति में कई गुना विकास हुआ है, पदस्थापना के बाद से आज तक की अगर कमाई का मूल्यांकन आयकर विभाग द्वारा करवाया जाये तो कथित जिम्मेदार की संपत्ति देखकर सब कोई हैरान रह जायेंगे। हालाकि मामला जो भी अगर जांच में सबकुछ सामने आ सकता है।