गुप्ता हीरो शहडोल मना रहा अपनी 20वी वर्ष गांठ

गुप्ता हीरो शहडोल मना रहा अपनी 20वी वर्ष गांठ
शहडोल।शहर की अग्रणी वाहन विक्रेता शोरूम हीरो ऑटोमोबाइल्स ने अपने स्थापना के 20 वर्ष पूरे कर लिए है ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका शहडोल की अध्यक्ष उर्मिला कटारे एवं विशिष्ट अतिथि सी ए सुशील सिंघल रहे । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हीरो शोरूम के संचालक राजेश गुप्ता ने अपनी इस सफलता को ग्राहकों का विश्वास बताया साथ ही हीरो के नए वाहन आई स्मार्ट 180 cc को लांच किया और इसके फीचर सभी उपस्थित अतिथियों को बताए। कार्यक्रम का संचालन महेश भागदेव ने किया । हीरो मोटोकॉर्प की ओर से दिनेश गुप्ता राजेश गुप्ता एवं शांतनु गुप्ता ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।राजेश गुप्ता ने बताया कि हम प्रतिमाह 1300 गाड़िया सेल कर रहे हैं।

You may have missed