वैकल्पिक रेलब्रिज न होने से आमजन हो रहे परेशान
रेल्वे के अंडरब्रिज में भरा रहता है पानी
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली। जिले के बिरसिंहपुर पाली में सुविधा विस्तार को लेकर रेल प्रशासन द्वारा बीते महीनों रेल फाटक बंद कर दिए गए है, जो अब आमजन को परेशान व प्रभावित करते नजर आ रहा है। दरअसल बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के आगे व जीरो रोड के समीप बीते महीनों रेलवे विभाग के द्वारा अंडरब्रिज निर्माण कराया गया है, जिसमे बरसात का पानी भर रहा है, जिससे आवागमन के दौरान राहगीरों व छात्रों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण हो रहे परेशान
रामपुर गांव के समीप संचालित कन्या व बालक विद्यालय में आने वाले छात्रों को भी लंबी दूरी तय कर आवागमन करना पड़ता है, जिससे छात्र रेल लाइन पार कर विद्यालय जाने को मजबूर है। यहाँ रेल विभाग के द्वारा ओव्हरब्रिज व अंडरब्रिज नही बनाने से शहरी क्षेत्र विन्झला, सेहरा, खलौन्ध, डोंगरिया टोला, उचेहरा सहित अन्य लगे गांव के ग्रामीण भी परेशान है।
हो चुके हैं हादसे
लोगो ने रेल प्रशासन से इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर राहत प्रदान किये जाने की मांग की गई है। विदित हो कि यहाँ रेल पटरियों से आवगमन के दौरान कई हादसे भी हो चुके है, जिसमे लोगो की जान भी जा चुकी है। रेल विभाग के द्वारा जहाँ अंडरब्रिज निर्माण किया गया है वहां रात्रि के दौरान उजाले की व्यवस्था भी नही की गई है। इस संबंध में जब विभाग के जिम्मेदारों से बात करने का प्रयास किया गया तो वह संपर्क में नही आ सके।