हाइवा और पिकअप की भिड़ंत के बाद भीषण आग
शहडोल। धुंध ने बीती रात फिर हादसे का शिकार हुई। शहडोल से जा रही हाइवा जो कि रीवा से आ रही पिकअप की टक्कर गोहपारू के ग्राम हरदिया के पास हो गई हादसा रात के 11 बजे का बताया जा रहा है।दोनों वाहनों में टक्कर के बाद हाइवा में आग लग गई आग लगने के बाद टायरों के फटने की भी आवाज सुनी गई।
शहडोल से जा रही ट्रक हाइवा mp 18 h 7088 और रीवा से लौट रही पिकअप mp 18 ga 3514 में भिड़ंत में हाइवा का ड्राइवर भाग गया वही पिकअप में सवार तीन लोगों को चोट आई जिससे उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वही मोके पर 100 डायल और जैसींनगर के कुछ अधिकारियों भी मौजूद रहे।
भीषण आग पर शहडोल फायर ब्रिगेड का काबू
भिड़ंत के बाद लगी आग में अफरा तफरी का माहौल बन गया जहाँ घण्टो गुजरने वाले वाहनों की जमघट लगने लगी वही नजदीक जैसींनगर फायर बिग्रेड को बुलाया गया लेकिन हर बार की तरह इस बार भी ब्रेक डाउन की बात कर नही पहोच आनन फानन कुछ लोगो ने शहडोल फायर ब्रिगेड को सूचना लगते ही समय रहते पहोच कर आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भीषण थी कि बड़ी मुश्किल से काफी परेशानी के बाद आग पर काबू पाया गया।
शहडोल फायर ब्रिगेड की अहम भूमिका
घटना स्थल से शहडोल 30 से 35 किलोमीटर का सफर फायर ब्रिगेड की टीम ने चंद घंटों में तय की और लगी आग पर पाया काबू उनके कर्मचारियों की कार्यकुशलता में अहम भूमिका में फायर कर्मचारी गणेश शर्मा, जफर खान, ओम प्रकाश, अनिल यादव सहित मुन्नालाल का अच्छा सहयोग रहा।