हर माह खाते से निकले लाखों, पूर्व मंत्री का करीबी नटवरलाल, फिर भी फरार
(शंभू यादव+91 98265 50631)
शहडोल। अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत देवहरा के सरपंच यदुराज पनिका उर्फ मुस्कू, सचिव जितेन्द्र प्रजापति व अन्य बीते 8 माह से फरार है, 27 अप्रैल को चचाई पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत अपराध कायम किया था, क्षेत्र में मुस्कू के नाम पर पहचाने जाने वाले ग्राम देवहरा के उक्त सरपंच ने संभवत: 5 साल पहले पूरे संभाग में चुने गये, करीब 1 हजार सरपंचों में से सबसे कम उम्र के सरपंच रहे, लेकिन पहले ही कार्यकाल में युवा सरपंच ने नटवरलाल का तमगा अपने गले में लटका लिया, यही नहीं बीच-बीच में देवहरा-अमलाई क्षेत्र के दर्जनों व्यापारियों ने भी सामान लेने के बाद, रूपया न देने की शिकायतें थाने सहित सोशल मीडिया पर वॉयरल की थी।
पूर्व मंत्री के करीबी होने का दावा
्रप्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान अनूपपुर जिले प्रभारी मंत्री संजय पाठक के साथ सोशल मीडिया में खुद के दर्जनों छायाचित्र वॉयरल करने वाले युवा सरपंच खुद को मंत्री का करीबी बताते रहे हैं, मंत्री के कितने करीबी है, यह तो वही जाने, लेकिन मुस्कू के कथित कारनामों से कटनी क्षेत्र के दिग्गज नेता की साख भी धूल धुरसित होती नजर आ रही है।
खुलेआम घूम रहे, फिर भी फरार
8 माह पहले युदुराज पनिका सहित अन्य पर गंभीर धाराओं के तहत अपराध कायम हुए, इन 8 माहों में सरपंच के हस्ताक्षर से पंचायत खाते से लाखों रूपये आहरित हुए और आहरित हो भी रहे हैं, सरपंच को कोयलांचल में खुलेआम घूमते हुए भी देखा जा रहा है, लेकिन पुलिस के रिकार्ड में सरपंच व अन्य लगातार फरार हैं। यह समझ से परे है कि पुलिस पूर्व मंत्री के रसूख के कारण सरपंच पर मेहरबान है या पंचायत के खातों से निकल रही राशि राहत का बड़ा कारण हैं।