5 रूपये में मिलेगा भर पेट भोजन
नेक काम के लिए युवा टोली मैदान में
(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। यूं तो सरकारी तौर पर कई बार शहर में गरीबों को सस्तेदार पर खाना खिलाने का काम किया गया। कभी रैन बसेरा ठिकाना रहा तो कभी पुराना बस स्टैण्ड। हाल में तो जिस व्यक्ति ने सस्ते दर पर खाना खिलाने का काम लिया था पहले तो उसने उसे शराब का अड्डा बना दिया और बाद में वह केंद्र ताले की भेंट चढ़ गया। लेकिन अब युवाओं ने इस अभियान को अपने दम पर करने का बीड़ा उठाया है। सड़क के किनारे जेल बिल्डिंग के नजदीक पांच रूपये में खाना खिलाने का काम शुरू किया है। हाल ही में दो दिन पहले इस अभियान का श्री गणेश भी हुआ है। अभी तक तो इस अभियान को जिसने भी देखा है उसी ने सराहा है और इससे एक सबक भी लेना बनता है।
समाज के लिए बनेंगे मिशाल
भूखे और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी सुकून से मिल जाये ताकि वो रात गुजार सकें या फिर पेट भर खाना ऐसा मिले कि उनको उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार मिल जाये। जिससे वो दुआ तो दें ही किसी की दया के पात्र भी न बनें। ऐसा ही कुछ युवाओं ने कर दिखाने की ठानी है, जिससे न सिर्फ उन्हें दुआ मिलेगी बल्कि समाज में इस कार्य को सराहा भी जायेगा। इस पांच रूपये के खाने में कुछ युवकों ने अपनी मेहनत का पैसा लगाया है और वो इस समाज के लिये मिशाल बन सकें ऐसा कुछ सोचा है।
वरदान साबित होगा
समाज के उस तबके के लिये जो दो वक्त की रोटी जुटाने में अपना खून पसीना एक कर देता हो और उसे भरपेट भोजन भी न मिल पाता हो ऐसे में शहर के युवाओं इस कार्य को करके एक अनूठी मिशाल पेश की है, पांच रूपये का यह खाना उन गरीबों को नसीब हो सकेगा जिनमें रिक्शा वाले, गरीब विद्यार्थी या फिर भीख मांगने वालों के लिये यह खाना यकीनन वरदान साबित होगा। इस अच्छे कार्य में न कोई नेता शामिल है और ना ही कोई व्यापारी। इस कार्य में युवाओं के जुडऩे की जरूरत है जो आंशिक रूप से इस कार्य में मदद दे सकें ताकि आगे इस कार्य को गति प्रदान की जा सके। उनमें विष्णुकांत मिश्रा, रमीत सिंह, तरूण सिंह, प्रकाश तिवारी, अनिल गर्ग, के.के.पाण्डेय, विनय शर्मा सहित अन्य शहर के युवा शामिल हैं।