स्व. बद्री प्रसाद को भाजपाईयों ने किया याद
(अमित दुबे+8818814739)
जयसिंहनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. बद्री प्रसाद तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि में सर्वदलीयजनों ने इक_ा होकर स्थानीय बस स्टैंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, श्री तिवारी का निधन 9 जनवरी 2018 हुआ था, सर्वप्रथम श्री तिवारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि समर्पित की गई, तत्पश्चात उपस्थितजनों ने अपना संस्मरण सुनाते हुए उनके व्यक्तित्व के सात कृतित्व पर प्रकाश डाला।
1967 में राजनीति की शुरूआत
वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्व. बद्री प्रसाद तिवारी का राजनीतिक जीवन 1967 से प्रारंभ हुआ, जब उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के हाथों से जनसंघ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, 1977 से सरपंच निर्वाचित श्री तिवारी ने लगातार भाजपा का क्षेत्र में जनाधार बढ़ाने का काम करते रहे, पार्टी के पित्र पुरुष अभूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी एवं स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के साथ उनकी स्मृतियां जुड़ी रही, जिसको उपस्थित भाजपाजनों ने अपने संस्मरण में सुनाया।
ये रहे कार्यक्रम में शामिल
कार्यक्रम का संचालन दिलीप पयासी एवं राम नारायण पांडे ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सी.पी. द्विवेदी, एडवोकेट नरेंद्र कुमार शुक्ला, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश मिश्रा, यमुना प्रसाद मिश्रा , रामनिवास तिवारी, बेनी माधव गुप्ता, कांग्रेस नेता परशुराम द्विवेदी, दीपक पयासी, डॉ. के. के. विश्वास पूर्व मंडल अध्यक्ष, के. खान, अनिल मिश्रा, धनंजय शर्मा, सिद्धनाथ शर्मा ,हिमांशु गुप्ता, राघवेंद्र शर्मा ,जय प्रकाश पांडे, अमिताभ जायसवाल, महंत लवकुश मिश्रा ,राम सिया सोनी, गौतम सरकार, डी.पी. अग्निहोत्री ,लल्लू सोनी, दीपू चौबे ,दीपक तिवारी, शिवम जायसवाल, राहुल ताम्रकार ,अंकित गुप्ता एवं भारी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।