तालाब का होगा सीमाकंन @ कलेक्टर को सौंपेंगे सीमाकंन की जानकारी
खटखरिहा तालाब का जिला स्तरीय टीम ने किया सीमाकंन
कलेक्टर को सौंपेंगे सीमाकंन की जानकारी
(सतीश तिवारी)
ब्यौहारी । नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित शासकीय खटखरिहा तालाब से अतिक्रमण हटाने में की जा रही लेटलतीफी पर कलेक्टर ललित दाहिमा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है और तालाब के सीमांकन के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की जिसमें सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व अधिकारियों का एक दल बनाया। जिनके द्वारा मंगलवार को तालाब का सीमाकंन किया गया।
पहले भी हो चुका सीमांकन
इसके कुछ दिनों पहले भी कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार की निगरानी में 3 दिनों तक मशीन और जरीब से नापजोंख कर सीमांकन की कार्यवाही की गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका था। जिसके बाद कलेक्टर ने सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान ब्योहारी के बहुचर्चित खटखरिहा तालाब से अवैध अतिक्रमण हटाने में की जा रही हिला हवाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला स्तरीय टीम गठित कर तालाब का सीमांकन कराया। तालाब का सीमांकन कर दल कलेक्टर को रिपोर्ट सौपेंगा।
मेढ़ पर अतिक्रमण
नगर के बीचोबीच बनें अति प्राचीन सरकारी तालाब की कुल आराजी रकबा लगभग साढे बारह एकड़ और भराव क्षेत्र दस एकड़ पचपन डिसमिस के आसपास बताया जा रहा है। अभी हाल ही के कुछ सालों से तालाब के पश्चिमी भाग की मेढ को चौड़ी कर उस पर कुछ लोगों के द्वारा पक्के भवनों का निर्माण कार्य कराया गया है। कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त तालाब की आराजी पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण की निरंतर शिकायत कलेक्टर से की जा रही थी।
कलेक्टर को सौंपेंगे जानकारी
इस संबंध में जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पी.के. पांडे से खटखरिहा तालाब के हुए सीमांकन के संबंध में जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के द्वारा जिला स्तरीय टीम बनाकर सीमांकन कराया गया है। जिसकी जानकारी उक्त टीम के द्वारा सीधे कलेक्टर को दी जाएगी सीमांकन में तालाब की कितनी भूमि पर अतिक्रमण है, यह बता पाने में एसडीएम ने असमर्थता जाहिर की।