पुरानी पेशन बहाली संघ की जिला बैठक आयोजित*

0

*पुरानी पेशन बहाली संघ की जिला बैठक आयोजित*

शहडोल। पुरानी पेशन बहाली संघ की आज शहडोल जिले की बैठक निर्धारित समय मे शा•उत्कृष्ट उ•मा•विद्या• रघुराज मे आयोजित किया गया जिसमें सर्व प्रथम माँ सरस्वती माता जी का फूल माला अर्पित करने के उपरांत बैठक की शुरुआत की गई सभा को संबोधित करते हुए पुरानी पेंशन बहाली संघ के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि एक ओर एक दिन का विधायक पेंशन का हकदार हो सकता है और 62-65 की उम्र तक सेवा देने वाला कर्मचारी को पेंशन से वंचित की किया जाना अन्याय की पराकाष्ठा है | आज हम सब संकल्प ले यह इस दोयम दर्जे की व्यवस्था को उखाड़ फेंकने का तक संघर्ष करते रहेंगे | *उम्र की किताब मे वक़्त के कुछ पन्ने बदल भी गये तो क्या |

समर शेष है, पुरानी पेशन बहाली का अब तक चुप रहे भी तो क्या

||* संभागीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली संघ विद्या भूषण शर्मा द्वारा बताया गया कि शेयर बाजार पर आधारित न्यू पेशन स्कीम कर्मचारियों के लिए सिर्फ धोखा है | एन पी एस रूपी छलावे के विरुद्ध सभी कर्मचारियों सगठित हो और जब तक कि न्याय नहीं मिल जाता संघर्ष जारी रहना चाहिए | नई पेंशन स्कीम एक धोखा है जो देश को निजीकरण की ओर ले जाने का प्रयास है देश के 60 लाख न्यू पेंशन स्कीम प्राप्त कर्मचारी /अधिकारी इस व्यवस्था का पुरजोर विरोध करने का संकल्प ले चुके हैं एवं मध्यप्रदेश के 6•30 लाख कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के दायरे में आते हैं और सभी ने नेशनल मूवमेंट ऑफ न्यू पेंशन स्कीम के बैनर तले एकजुट होकर प्रदेश में बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाई है | शहडोल संभाग के इस आंदोलन की शुभारम्भ जगतजननी मां सिंह वाहिनी देवी भठिया से निवेदन अर्पित करते हुए 29 सितम्बर 2019 को प्रारम्भ किया गया था| मैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि शीघ्र ही इस व्यवस्था का अंत होगा। * *

*,अब आंदोलन नहीं रण होगा*|
*हर कर्मचारी का प्रण होगा ||*

आज के इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में हमारे प्रांतीय सचिव शा अध्यापक सगठन श्री संजीव त्रिपाठी, विजय कृष्ण मिश्रा शारदा सिंह नमिता त्रिपाठी ममता पटेल सत्यप्रकाश गौतम, ज्ञानेंद्र सिंह , गंगा मिश्रा,अमित सिंह,वीरेंद्र मिश्र,अनिल सोनी, वीरेंद्र कुमार सोनवानीआदि प्रमुख वक्ता के रूप में अपने पेशन के संदर्भ में विचार रखे और आज का जो एक सूत्री प्रमुख मांग रिटायरमेंट के पश्चात सभी कर्मचारियों का पेंशन का प्रावधान हो ताकि उनके बुढ़ापे में जीवकोपार्जन एवं वृद्धावस्था मे भरण-पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके साथ 9 फरवरी को भोपाल में प्रस्तावित सम्मेलन के संबंध में रूपरेखा तय की गई वह अधिक से अधिक संख्या में जाने की सभी बक्ताओ द्वारा अपील की गई कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण त्रिपाठी द्वारा किया गया आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यशवंतसिंह अब्दुल आसाद खान संजय सैनी राजेश पाल मनीष गौतम ओवैस अंसारी उमा नामदेव संतोष बुनकर शेषमणि सिंह कुलदीप सिंह अमित सिंह तोमर राम प्रसाद सिंह नरेंद्र पाठक के आरके साहू शिवकांत कुशवाहा रमेश द्विवेदी अनुरुद्ध पांडे,श्रवण कुमार तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed