नर्मदा महोत्सव में ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 फरवरी को करेंगे शिरकत: फुंदेलाल
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को मां नर्मदा महोत्सव अमरकंटक की तैयारी में से लगे हैं। उन्होंने भोपाल प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर 31 जनवरी 2020 से 2 फरवरी 2020 तक हो रहे तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव में उन्हें आमंत्रित किया तो उन्होंने कार्यक्रम के समापन के दिन 02 फरवरी 2020 को अमरकंटक आने की स्वीकृति दी है। विधायक पुष्पराजगढ़ ने माननीय सिंधिया जी को बताया कि मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र अमरकंटक में नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती का आयोजन किया जाता है। जिस अवसर पर देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति, लोक गायन, लोक नृत्य ,लोक कला शैली का अविस्मरणीय प्रदर्शन भी किया जाता है। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को जी ने बताया कि मध्य प्रदेश के खूबसूरत स्थल अमरकंटक अनूपपुर से मां नर्मदा का उद्गम स्थल है। यहां ये एक छोटी-सी धार से प्रारंभ होकर आगे बढते हुए विशाल रूप धारण कर लेती हैं। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को जी ने बताया कि प्रतिवर्ष नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जाता है इस बार 31जनवरी से 02 फरवरी 2020 तक अमरकंटक में मां नर्मदा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।