सायबर सेल ने 14 दिन नाबालिक लड़की को खोजा उत्तरप्रदेश से किया बरामद, आरोपी सलाखों के पीछे

उत्तरप्रदेश से किया बरामद, आरोपी सलाखों के पीछे
शुभम तिवारी
शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 जनवरी को स्कूल से ध्वजारोहण कार्यक्रम से घर वापस जाते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था, शिकायत के बाद पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चिन्मय मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर सायबर सेल से टावर लोकेशन मिलने के बाद उत्तरप्रदेश रवाना किया, अपर्हता को ग्राम ताजपुर थाना नागल जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश से एवं आरोपी शिवप्रसाद यादव उर्फ भैया यादव पिता सुद्धू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी करूआ के कब्जे से अपर्हता को बरामद कर ताजपुर थाना नागल से थाना गोहपारू लाया गया।
अशोक ने की थी आरोपी की मदद
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी के साथी अशोक चौधरी पिता स्व. राजेश चौधरी निवासी करूआ के साथ घटना दिनांक को मोटरसायकल से अपर्हता एवं आरोपी को पहुंचाने में मदद की थी, जिससे उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।
इनकी रही भूमिका
उक्त मामले में थाना प्रभारी गोहपारू उपनिरीक्षक चिन्मय मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक रामकरन सिंह, आरक्षक सतीश मिश्रा, प्रशांत सोनी, सुजीत सिंह जाट, रविन्द्र शुक्ला, रंजन कुमार राय, दीपक रावत, सोनू कुमार दुबे, हर्देश भदोरिया, महिला आरक्षक कुंती शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।