बिसाहूलाल की बाईक चोरी, 24 घंटे में आरोपी पकड़ायें

बुढार। थाना क्षेत्र अंतर्गत को रहने वाले बिसाहू लाल केवट ने थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि वह ईमलिया टोला मे शादी समारोह में आया था, जहां से उस की टीव्हीएस विक्टर मोटर साइकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई, पुलिस ने धारा 379 आईपीसी कायम कर विवेचना के दौरान आरोपी अमित कुमार केवट पिता रामप्रसाद निवासी अतरिया टोला को बुधवार को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई।