सहायक वर्ग-3 के कर्मचारी संजय को किया निलंबित

(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। नगर पालिका धनपुरी में पदस्थ सहायक वर्ग-3 के कर्मचारी संजय श्रीवास्तव को मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी द्वारा शासकीय कार्याे में उदासीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि संजय श्रीवास्तव को कलेक्टर शहडोल के आदेशानुसार 5 अगस्त से उनकी ड्यिुटी कलेक्टर निवास में लगाई गई थी, लेकिन ड्यिुटी के दौरान सौंपे गये कार्याे का निर्वहन न करने के कारण मध्यप्रदेश नगरपालिका कर्मचारी (भर्ती तथा सेवा शर्तें) नियम 1968 के नियम 35 का उल्लंघन किया गया। जिस कारण कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं कार्याे के प्रति उदासीनता बरतने के वजह से प्रशासनिक समिति नगर पालिका धनपुरी के अनुमोदन पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान संजय श्रीवास्तव का मुख्यालय कार्यालय परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण शहडोल होगा।