नशे की हालात में युवा को ठोंकने के बाद दिखाता रहा रौब

0

जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान और नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम शायद अब प्रशासन के लिए टेढी खीर साबित हो रहा है बीते दिनों जिला पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक द्वारा छेड़ी गई मुहिम चन्द दिनों के लिए नशा व नशेड़ियों पे लगाम जरूर लगाया था किंतु जिले से दोनो जिम्मेदारों के तबादले के बाद फिर नशे से जन्मे अपराध शहर में उत्पात मचाना शुरू कर दिए हैं जिसकी बानगी जिले के अंतिम थाने खैरहा में क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवा विकास शर्मा के सांथ हुए वारदात देखकर लगाया जा सकता है।

शहडोल।।
बीते मंगलवार को खैरहा टूर्नामेंट के आयोजन से विकास शर्मा निवासी सरईकापा व उसके सांथी सूरज बैगा,नीरज मिश्रा, वसीम अजहर क्रिकेट खेलकर शाम 5,6 बजे के आसपास लौट रहे थे तभी दामिनी गेट के समीप पहुंचते ही बुढ़ार तरफ से आ रहे स्वीफ्ट कार(mp18 C 5131) में सवार हर्दी निवासी व उसके सांथ बैठे दो युवक दुर्गा तिवारी, शिवेंद्र पटेल उल्टे दिशा में जाकर तेजी से ठोंक दिया
*शराब के नशे में देता रहा गाली*
ज्ञात हो गाड़ी ठोंकने के बाद जिस तरह से शराबी राहुल सिंह ने क्षतिग्रस्त हालात में पड़े विकास शर्मा के सांथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी इससे यह आभास होता है कि यह कोई जानबूझकर की गई रंजिशन वारदात है अमूमन गाड़ी एक्सीडेंट होना आम बात है किंतु एक्सीडेंट के बाद मानवता को भूल जाना किसी वहशियत से कम नही जिसे प्रत्यक्षदर्शियों ने बयाँ किया
*घटनास्थल में पहुंची डायल 100*
बुढ़ार से आ रहे राहुल सिंह की स्वीफ्ट कार ने उल्टे साइड में ठोकर मारते हुए वहां से नदारद हो गया और अपनी ओछी हरकतों का साक्ष्य कानून के रखवालो के सामने बयाँ करने लगा
किन्तु स्थानीय लोगों ने बताया कार मालिक राहुल सिंह शराब के नशे में था जो मौके से फरार हो गया जिसकी सूचना डायल 100 को देने पर मौके पर डायल 100 खैरहा थाना पुलिस पहुंची खैरहा पुलिस द्वारा पीड़ित को सिंहपुर हॉस्पिटल ले जाने पर हॉस्पिटल से पैर फ्रेक्चर होने की जानकारी देने पर रिफर किया गया
*अब तक नही पहुंचे वारदाती के परिजन न वारदाती*
ज्ञात हो बुढ़ार के ही स्वास्तिक हॉस्पिटल में विकास के चल रहे जांघ की टूटे हुए हड्डी के इलाज देखने या उसकी सुध लेने राहुल सिंह व उसके परिजनों के किसी भी व्यक्ति द्वारा सुध नही ली गई जो मानवता के घिनौने श्रेणी को इजहार करता है हलाकि खैरहा थाने के प्रभारी ने बताया कि मामले का प्राथमिक एफआईआर दर्ज किया गया है जिसमे पुलिस अपराध क्रमांक धारा 279,337 व व्हीकल एक्ट 184 आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed