ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विद्यालय ने निकाली शिव की भव्य शोभायात्रा

0

शहडोल। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विद्यालय, बुढ़ार कॉलेज कॉलोनी द्वारा आज भव्य शोभा यात्रा निकाला गया । इसके मुख्य आकर्षण शिव रथ एवं भव्य शिव लिंग को समस्त बुढ़ार एवं धनपुरी नगर में भ्रमण कराया गया । स्थानीय संचालिका ब्रह्माकुमारी रीता बहन ने महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में बताया कि जब जब इस धरती पर अज्ञान अंधकार, पापाचार, धर्म की ग्लानि की अति होती है ऐसे में परमपिता परमात्मा शिव का इस धरा पर अवतरण होता है जो फिर ज्ञान के प्रकाश से अज्ञान अंधियारे को समाप्त करते हैं एवं नए युग की स्थापना करते हैं ।। शिव पर जहरीली चीजें जैसे अक का फूल, धतूरा, भांग आदि चढ़ाने के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में उन्होंने बताया कि हम सच्चे मन से यदि स्वयं को आत्मा समझ परमपिता परमात्मा को याद करते हैं तो हमारे अंदर के जहरीले विकार जैसे काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार स्वतः ही समाप्त होने लगते हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed