के स्क्वायर में हुआ रिलायंस ट्रेंड का शुभारंभ

शहडोल । स्थानीय के स्क्वायर मॉल में रिलायंस ट्रेंड्स का शुभारंभ हुआ यह शुभारंभ के स्क्वायर मॉल के संचालक बलमीत सिंह खनूजा की माताश्री श्रीमती जसवंत कौर ने किया ।इस अवसर पर के स्क्वायर के संचालक श्री खनूजा ने बताया कि हमारे नए प्रतिष्ठान रिलायंस ट्रेंड में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उनकी पसंद के अनुरूप कपड़े व अन्य सामग्रियां रखी गई हैं ,जो नगर के लोगों को बहुत पसंद आएगी । इस अवसर पर गुरुचरण कौर ,गुरप्रीत सिंह दुआ, जसमीत सिंह दुआ ,मॉल के मैनेजर निर्मल सिंह चौहान, रिलायंस के क्लस्टर हेड अभय सिंह व रीजनल हेड राजेश रघुवंशी के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।उल्लेखनीय है कि अब तक महानगरों में मिलते थे लेकिन अब नगर के लोगों को भी महानगर स्तर का प्रतिष्ठान देखने को मिलेगा जहां जाकर वे अपनी पसंद की खरीदारी कर सकते हैं।