84 बोरी राहर पार करने वाला धराया

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। कोतवाली अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी अनीश गुप्ता स्व. सुभाष गुप्ता ने 23 सितम्बर को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 1854 से 84 बोरी राहर विश्वास पल्सेस प्राईवेट लिमिटेड कटनी भेजी थी, जो उक्त ट्रक का चालक राहर सही जगह न भेजकर धोखाधड़ी किया है। पुलिस ने धारा 406, 420, 34 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया था।
यह किया पुलिस ने
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व उपपुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी कोतवाली प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह बागरी, कामता पयासी, आरक्षक हीरालाल महरा द्वारा आरोपी चालक जमुना बसोर पिता नत्थू प्रसाद बसोर उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम अथाई थाना देहात दमोह जिला दमोह को गिरफ्तार कर न्यायालय के रिमांड में लिया है।