होटल अमन में पुलिस की रेड @ 6 लड़के , 4 लड़कियाँ आये पकड़ में

0

शहडोल । संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले के जैतहरी स्थित होटल अमन में पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है जिसमें अभी जांच चल रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 लड़के एवं चार लड़कियां पकड़े गए हैं पुलिस अभी होटल के अंदर कमरे में कार्यवाही कर रही है जल्द ही इसका पता चल जाएगा।
संचालक है असली सरगना
जानकारी के अनुसार लगभग 2 वर्षों से होटल अमन में संचालक के द्वारा नाबालिगों तथा अन्य प्रेमी युगलों को बिना रजिस्टर में दर्ज किए हजार रुपए लेकर एक 2 घंटे के लिए कमरे उपलब्ध कराता था जिसके बाद प्रकाशित खबर में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए छापामार कार्यवाही के आदेश दिए सोमवार को दोपहर पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही की गई।
समाज और पुलिस का भय नहीं
जिस तरह से लगातार संचालक के द्वारा नाबालिगों को बिना किसी पूछताछ के अपने होटल में अनुमति दे देता था इसी तरह अन्य गतिविधियों को अंजाम देता था चंद पैसों के खातिर सामाजिक कुरीतियों को जन्म देने वाला यह संचालक देखते ही देखते करोड़पति बन गया।
पुलिस अधीक्षक की सराहना
नगर के संभ्रांत लोगों ने इस कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की सराहना की है उन्होंने कहा कि यह कृत्य समाज के लिए बहुत ही घातक था इस कार्यवाही से न केवल होटल अमन के संचालक बल्कि जिले भर के अन्य होटलों में होने वाले इस तरह की गतिविधि पर लगाम लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed