बदमाशों ने कट्टे की नोक पर दतिया से कार को लूट कर हुए थे फरार

0

पुलिस की मुस्तैदी से नौरोजाबाद स्टेशन के पास बरामद हुई कार
कंट्रोल रूम में वाहन मालिक ने दी थी सूचना, 7 घंटे की मशक्कत लाई रंग

उत्तरप्रदेश के झांसी कैंट में रहने वाले सुनील चौरसिया ने मंगलवार की रात्रि 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में चालक को बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर कार लूटकर फरार होने वाले बदमाशों की सूचना दी थी। पुलिस की मुस्तैदी से कार को सूचना से 7 घंटे के भीतर बरामद किया गया।

उमरिया। अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की रात्रि दतिया से मारूति स्विफ्ट डिजायर कार के चालक को बंधक बनाने के बाद वाहन लेकर उमरिया की ओर फरार हो गये थे, उत्तरप्रदेश के झांसी कैंट में रहने वाले वाहन स्वामी सुनील चौरसिया ने पुलिस कंट्रोल रूम को रात्रि 9 बजे सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर पूरे जिले भर में अलर्ट जारी कर वाहन को ट्रैक किया जा रहा था। 7 घंटे की मश्क्कत के बाद पुलिस ने नौरोजाबाद स्टेशन के पास खेत से कार को बरामद किया, पुलिस लगातार वाहन का पीछा कर रही थी, सचेत हो चुके बदमाशों ने वाहन को खेत में छोड़कर फरार हो गये।
जीपीएस से मिल रही थी लोकेशन
वाहन क्रमांक यूपी 93 बीएफ 4798 के मालिक सुनील चौरसिया ने वाहन में जीपीएस लगा रखा था, वाहन जिस भी मार्ग से गुजर रहा था, उसकी लोकेशन वाहन मालिक को मिल रही थी। जिन-जिन जिलों से वाहन गुजरा वहां के कंट्रोल रूम पर सूचना दी, लेकिन वाहन न मिलने पर उमरिया कंट्रोल रूम को जैसे ही सूचना मिली, पुलिस मुस्तैद हो गई और वाहन को पकडऩे के हर प्वाइंटों पर पुलिस तैनात थी। मुस्तैदी के चलते वाहन बदमाश कहीं और लेकर भाग नहीं सके।
चालक को बनाया बंधक
सुनील चौरसिया ने कंट्रोल रूम में बताया कि मंगलवार की रात्रि 9 बजे कुछ बदमाशों ने दतिया में लिफ्ट लेने के बहाने उसके चालक को रोका, कुछ दूर आगे आने के बाद कट्टा अड़ाकर चालक को बंधक बना दिया और वाहन लेकर फरार हो गये। जैसे ही उसे इस घटना की जानकारी लगी तो, तत्काल जीपीएस लोकेशन की मदद से पुलिस को सूचना दी गई कि उसका वाहन किस मार्ग से कहां गुजर रहा है।
7 घंटे की मशक्कत लाई रंग
कंट्रोल रूम में सूचना मिलने के बाद रात्रि गश्त में तैनात पुलिसकर्मियों को पूरी जानकारी दी गई, पहले सिविल लाईन, फिर कोतवाली पुलिस के अलावा 100 डॉयल भी वाहन की तलाश में जुटी रही। बुधवार की सुबह 4 बजे के आस-पास बदमाशों ने कार को नौरोजाबाद स्टेशन के पास खेत में छोड़कर फरार हो गये। लगातार पीछा कर रही पुलिस पार्टी ने कार बरामद करने में सफलता हासिल की, हालाकि मौके से वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फरार हो चुके थे।
देते रहे पुलिस को चकमा
वाहन में सवार बदमाशों ने पहले पुलिस को सिविल लाईन, थाने के पास चकमा दिया और नौरोजाबाद की ओर भागे, जहां 100 डॉयल लगातार वाहन का पीछा कर रही थी। पुलिस टीम ने नौरोजाबाद थाने में भी सूचना दी थी, ड्यिुटी पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक वेद प्रकाश सिंह ने वाहन को देखकर रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश कार लेकर भागने लगे, तब पीछे से वाहन में डंडा मारकर रोकने का प्रयास किया, आगे चलकर वाहन पंचर हो गया, तब बदमाश कार को खेत में छोड़कर फरार हो गये।
इनकी रही भूमिका
कंट्रोल रूम में सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह के निर्देशन में कोतवाली, नौरोजाबाद और 100 डॉयल की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर वाहन को बरामद करने में सफलता हासिल की है, उक्त कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक वर्षा पटेल, उपनिरीक्षक सारिका वर्मा, नौरोजाबाद थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक वेद प्रकाश सिंह, 100 डॉयल के चालक पवन उर्फ आशीष तिवारी की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed