OMG….. शहर में घुसा बारहसिंघा… नागरिकों में दहशत ….पहुंचा वन अमला विद्युत मंडल कार्यालय से पकड़ाया

(अनिल तिवारी)
शहडोल। शहर में सुबह 4:00 बजे से ही बारहसिंघा के घूमने की खबर आग की तरह फैल गई, सबसे पहले बारहसिंघा घरोला मोहल्ला में नजर आया, जिसके बाद लोगों ने इसकी खबर हंड्रेड डायल में दी,पॉइंट पर कंट्रोल रूम से इसकी खबर पूरे पुलिस और वन अमले तक पहुंच गई, इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई।
सुबह 7:00 बजे तक वन अमला बारहसिंघा को तलाशने के लिए शहर की गलियों की खाक छान रहा था, लोग चोरी छुपे बारहसिंघा की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे थे, जिससे यह खबर और तेजी से फैल रही थी, बारहसिंघा से होने वाले खतरे की आशंका को लेकर नागरिकों में दहशत का माहौल भी रहा, लेकिन वन अमले की टीम आने के बाद चारों तरफ इस बात को लेकर शांति नजर आई कि जल्द ही बारहसिंघा को पकड़ लिया जाएगा,
घरोला मोहल्ला के बाद अचानक उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी,बाद में पुलिस कॉलोनी और अंत में उससे सटी विद्युत मंडल के कार्यालय और कॉलोनी में उसकी लोकेशन की खबर आई, दक्षिण वन मंडल के अधिकारी वहां पहुंचे लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद बारहसिंघा को विद्युत मंडल कार्यालय से पकड़ कर ले जाया गया।