पुलिस गिरफ्त में 3 पशु तस्कर

8 नग पड़ा सहित वाहन
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
अमलाई। थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकअप क्रमांक एमपी 21 जी 2010 में अवैध रुप से पशु का परिवहन कर कोतमा की तरफ श्रीवास्तव तिराहा, झगरहा एनएच 43 से आ रहा है। पुलिस द्वारा एनएच-43 पहुंचकर स्टापर लगाकर नाके बंदी किया गया, सुबह करीब 06 बजे उक्त वाहन तेज रफ्तार से आ रहा था, जिसे रूकवा कर चेक किया गया।
कटनी के हैं आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक एहसान कुरैशी पिता यशीन कुरैशी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 28 भट्टा मोहल्ला कटनी, मुलताज खान पिता भूरे खान उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम टीकर थाना विजौरागढ जिला कटनी एवं नूर मोहम्मद पिता सहदू मोहम्मद उम्र 20 वर्ष निवासी टीकर जिला कटनी बैठे पाये गये , पिकअप को चेक किया गया तो, उसमें पटिया लगाकर 08 नग पड़ा ठूंस-ठूंसकर कू्ररता पूर्वक भरे हुए थे ।
पशु क्रूरता सहित लगी अन्य धाराएं
पिकपअ चालक से वाहन मालिक के संबंध मे पूंछताछ की गयी तो वाहन अपनी पत्नी के नाम से होना बताया। पूछताछ पर पिकपअ में लदे मवेशी के संबंध मे कागजात पूछे जाने पर दस्तावेज नहीं दिखाये गये, आरोपियो के विरूद्ध धारा म.प्र. कृषिक पशु परिक्षण अधि. 1959 की धारा 4, 6, 6 क, 6 ख, 6 ग एवं 9,10,11 एवं पशु कू्ररता अधिनियम की धारा 11(1) घ एवं मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 184, 39/192 एमव्ही एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इनकी रही भूमिका
आरोपियो को गिरफ़्तार हवालात में डाल दिया गया, घटना में प्रयुक्त वाहन को थाना में खड़ा किया गया, वहीं 08 नग पडवा को रामसनेही यादव के सुपुर्द किया गया, उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक सूर्यप्रताप सिंह परिहार, आरक्षक जायेन्द्र, आत्माराम महोबिया भूमिका रही।