कोरोना अलर्ट @ कलेक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

……………….
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश
………………………
शहडोल । कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह ने आज शहडोल जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरी, केंद्रीय चिकित्सालय धनपुरी सहित ओ. पी. एम. स्वास्थ्य केंद्र अमलाई का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए ।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में भी स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी दें । कलेक्टर ने सभी सार्वजनिक स्थलों पुलिस थानों शराब की दुकानों बस स्टैंड रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर वायरस से बचाव के लिए पंपलेट एवं अन्य प्रचार सामग्री चस्पा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के तरीकों की जानकारी मिल सके । कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समुचित संख्या में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पंपलेट एवं फ्लेक्स आदि छपाऐं और उन्हें चस्पा कराएं , कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी नागरिकों तक कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों की जानकारी विभिन्न प्रचार माध्यमों के द्वारा आमजन तक पहुंचे इसकी व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित कराएं ।
चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा के दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि केंद्रीय चिकित्सालय धनपुरी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए पांच बेड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बेडों की व्यवस्था की गई है तथा समुचित पैरा मेडिकल स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है। चिकित्सालयओं के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. ओपी चौधरी, एसडीएम सोहागपुर मिलिंद नागदेवे, सी.एम.ओं धनपुरी रविकरण त्रिपाठी भी साथ रहे ।