300 लीटर सैनिटाइजर एवं हजारों की संख्या में मास्क कोयला कर्मचारियों को बटवाएंगे मुख्य महाप्रबंधक

0

Santosh Sharma:
धनपुरी-कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरा जिला लॉक डाउन है लोग इस वायरस के दुष्प्रभाव से बचने के लिए अपने घरों में रह रहे हैं लेकिन संकट की इस घड़ी में भी श्रम वीर कोयला श्रमिक आज भी कोयला उत्पादन कर राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान निरंतर दे रहे हैं संकट की इस घड़ी में सोहागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक डीके चंद्राकर लगातार सोहागपुर क्षेत्र के श्रम वीरो का हौसला अफजाई कर रहे हैं सोहागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक डीके चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिला लॉक डाउन हुआ है तभी से प्रबंधन मास्क एवं सैनिटाइजर कोयला उत्पादन में लगे कर्मचारियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहा था बार-बार प्रयास करने के बावजूद भी कहीं से मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था लेकिन इसके बाद भी हमने अपने प्रयास बंद नहीं किए थे वर्तमान समय में हमें अपने श्रम वीरों के लिए 300 लीटर सैनिटाइजर मिल चुका है जो मंगलवार तक सोहागपुर क्षेत्र पहुंच जाएगा इस सैनिटाइजर का वितरण प्रबंधन के द्वारा कोयला उत्पादन में लगे हुए श्रम वीरों को केंद्रीय चिकित्सालय में मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक एवं सहयोगी स्टाफ को वितरित किया जाएगा मुख्य महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक सुहागपुर प्रबंधन के द्वारा लगभग ढाई हजार मास्क कोयला श्रम को को वितरित कर दिए गए हैं अभी 2000 की संख्या में और मास्क मंगवाए गए हैं जिन श्रमिकों को मास्क नहीं मिल पाए थे उन्हें वितरित किए जाएंगे सोहागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक डीके चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिकों की रक्षा सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है जिसे हम पूरी इमानदारी से निभाने की कोशिश करते रहेंगे
कोरोना लॉक डाउन के बाद भी जारी है कोयला उत्पादन-कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन प्रभाव शील है वर्तमान समय में पूरे देश में जिंदगी मानो थम सी गई हो ट्रेन बंद है हवाई जहाज बंद है फैक्ट्रियां बंद है शहर बंद है लेकिन कोयला श्रमिक अपनी मेहनत से लगातार कोयला उत्पादन करता जा रहा है क्योंकि यह उत्पादन लोगों के घरों में उजाला रखने में अपना सबसे बड़ा योगदान देता है वर्तमान समय में सोहागपुर क्षेत्र की विभिन्न खदानों से 26 मार्च तक कुल 50 लाख 72 हजार 313 टन कोयला उत्पादन हो चुका है जबकि 31 मार्च तक उसे लक्ष प्राप्त करना है गत दिवस सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत धनपुरी ओसीएम से 8735 टन अमलाई ओसीएम से 5014 शारदा माइंस से 4625 राजेंद्रा भूमिगत खदान से 900 बंगाल भूमिगत खदान से 2500 खैरहा भूमिगत खदान से 3000 एवं दामिनी भूमिगत खदान से 1300 टन कोयला उत्पादन किया गया सभी क्षेत्रों की खदानों से 26721 टन कोयला उत्पादन 1 दिन में हुआ
पुलिस से मिले सहयोग के लिए जताया आभार-लॉक डाउन के कारण पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह देती है लेकिन कोयला श्रमिकों को पुलिस के द्वारा पूरी सुरक्षा एवं आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है सोहागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक डीके चंद्राकर ने मुश्किल की इस घड़ी में पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार मिल रहे सहयोग एवं सुरक्षा के लिए आभार व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed