आधी रात 12:10 बजे रखा था वेंटिलेटर पर @ सुबह 4:30 पर ली अंतिम सांस _ मामला धनपुरी की कोरोना संदिग्ध महिला की मौत का

0

जबलपुर । शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका अन्तर्गत वार्ड नम्बर 24 में रहने वाली महिला दीपिका पाल की आज सुबह लगभग 4:30 पर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सा विभाग द्वारा महिला की मौत के बाद जो उसकी मेडिकल हिस्ट्री तैयार की गई है उसमें इसका उल्लेख किया गया है कि महिला को शनिवार की देर शाम यहां भर्ती किया गया था। रात लगभग 12:10 पर हालत खराब होने के बाद वेंटिलेटर में लिया गया, मेडिकल हिस्ट्री में यह भी बात सामने आई कि मृतक महिला 35 वर्ष की थी और उसे बुखार , खांसी व जुकाम था, पिछले 3 दिनों से उसे सांस  लेने में कठिनाई हो रही थी, शहडोल से बीएच पर भर्ती नाक प्रवेशिका के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही थी, उसका पति 10 दिन पहले सऊदी अरब से आया था, फिलहाल उसकी हालत ठीक है, साथ ही यह भी उल्लेख किया गया कि शहडोल जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान जब से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तब उसका नमूना लेकर जांच के लिए जबलपुर भेजा गया रात 10:12 पर उसे वेंटिलेटर पर लिया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका, सुबह 4:30 बजे उसका निधन हो गया।

( यह है मेडिकल हिस्ट्री)

35 yr female had fever, cough, cold since 18th March. Took medication from Traditional healer.

Since last 3 days had breating difficulty. Admitted to DH currently on oxy through nasal canula.

Her husband has a history of travel fro Saudi Arabia to India then to Jabalpur 10 days back. Courrently he is asymptomatic.

So it was decided to take sample of symptomatic patient and also his husband (currently asymptomatic). We are also shifting the patient to Jabalpur as she is in respiratory distress. As if her condition deteriorated it will be difficult to manage her at Shahdol.”

This was msg from District Hospital doctor, patient reach Medical College at 12.10 AM. Taken on Ventilator. *Couldn’t be save , passed away at 4.30* . Sample sent by Shahdol people to ICMR in night.

 18 मार्च से 35 वर्ष की महिला को बुखार, खांसी, जुकाम था। ट्रेडिशनल हीलर से दवा ली। पिछले 3 दिनों से सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। वर्तमान में डीएच में भर्ती नाक प्रवेशिका के माध्यम से ऑक्सी पर। उनके पति का 10 दिन पहले जब सऊदी अरब का भारत यात्रा का इतिहास है। साहसपूर्वक वह स्पर्शोन्मुख है। तो यह रोगसूचक रोगी और उसके पति (वर्तमान में स्पर्शोन्मुख) का नमूना लेने का निर्णय लिया गया। सांस की तकलीफ में हम मरीज को जबलपुर भी भेज रहे हैं। जैसे कि उसकी हालत बिगड़ने पर शहडोल में उसका प्रबंधन करना मुश्किल हो जाएगा। ” यह जिला अस्पताल के डॉक्टर से संदेश था, मरीज 12.10 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचता है। वेंटीलेटर पर लिया गया। * बचाया नहीं जा सका, 4.30 बजे निधन हो गया। रात में शहडोल के लोगों द्वारा ICMR को भेजा गया नमूना।

****************************************************************************************************

इधर…..कोरोना को लेकर असमंजस बरकरार

शहडोल। जिले के धनपुरी नगरपालिका के वार्ड नंबर 24 में रहने वाली दीपिका पाल नामक महिला की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत के बाद पूरे जिले में यह खबर आग की तरह फैल गई है, महिला को कोरोना नहीं था यह तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस तरह की अफ़वाह पूरे अंचल में फैली हुई है।

इधर मेडिकल कॉलेज जबलपुर में महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रशांत जैन के हवाले से महिला के परिजनों ने यह खबर दी कि शनिवार की रात जब महिला मेडिकल कॉलेज पहुंची, पूरी रात चिकित्सकों की टीम उसका इलाज करने में लगी हुई थी, महिला के फेफड़ों में पानी भर गया था, जिसे निकालने के लिए पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया, जिस के बाद महिला के फेफड़ों से इंजेक्शन के माध्यम से पानी निकाला जा रहा था, डॉ प्रशांत जैन और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किए जा रहे इस ऑपरेशन के बाद फेफड़ों से पानी तो निकाल लिया गया, लेकिन उसे दी गई बेहोशी की दवा का असर खत्म होने के बाद भी उसे होश नहीं आया।
             ******************************

 

http://halehulchal.com/कोरोना-की-दस्तक-से-घबराया/

???

                  **********************
काफी देर होश न आने पर जब चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया तो यह बात सामने आई कि उसकी मौत हो चुकी है, मृतक महिला दीपिका पाल के भाई भोला पाल से हुई चर्चा के दौरान बताया कि उसकी बहन लंबे अरसे से बीमार थी, उसे दमा की बीमारी के साथ ही थायराइड की बीमारी भी थी, देखने में भले ही वह स्वस्थ नज़र आ रही थी, लेकिन शारीरिक रूप से वह बहुत कमजोर हो चुकी थी, आज रविवार से पहले शनिवार को जब जिला चिकित्सालय शहडोल में डॉ धर्मेंद्र द्विवेदी और अन्य चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया तो वहां भी यह बात सामने आई थी कि महिला के फेफड़ों में पानी भर गया है, जिससे उसका बच पाना मुश्किल है, वही कोरोना के सिर्फ लक्षण मिलने के कारण उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे।

मृतक महिला के भाई भोला पाल ने यह भी बताया कि महिला के का अंतिम संस्कार प्रशासन की समझाइश के बाद जबलपुर में ही किया जाएगा, जिसके लिए धनपुरी से कलेक्टर की अनुमति पर उनके परिजन जबलपुर के लिए रवाना भी हो गए हैं।

कोरोना संदिग्ध महिला की रिपोर्ट आने से पहले ही जबलपुर में मौत @ इधर जांच कर रहे चिकित्सक ने खुद को किया आइसोलेट

http://halehulchal.com/कोरोना-संदिग्ध-महिला-की-र/

बुरी खबर…..??

रिपोर्ट का इंतजार भी नही कर सकी कोरोना वायरस से संदिग्ध महिला, हो गई मौत………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed