86 करोड में शराब का ठेका लेने के बाद पीछे हटे राघव सरकार

0

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। 5 मई से प्रदेश में चंद जिलों को छोड़कर ऑरेंज ग्रीन, जोन के जिलों में शराब दुकानों को संचालित करने की अनुमति देने के बाद भी आज 5 मई को प्रदेश की शराब दुकानें बंद शहडोल जिले की समस्त सुधार दुकानों का 86 करोड़ में ठेका लेने वाले दिन के बड़े शराब कारोबारी सरकार ने प्रदेश में आज से शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। शराब ठेकेदारों ने सरकार का आदेश मानने से इंकार कर दिया है। सोमवार को आबकारी विभाग और प्रमुख सचिव से बातचीत हुई थी, लंबी चली चर्चा में सहमति नहीं बन पाई है। बातचीत में आबकारी ठेकेदारों ने एक्साइज ड्यूटी में छूट की मांग की थी और दुकाने खुलने की टाइमिंग को लेकर भी सभी की इस विषय पर सहमति नहीं बन पाई है। लेकिन विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि सरकार बदलने के बाद बड़े बड़े जिले के सराब ठेके लेने वाले ठेकेदार बैकफ़ुट में है उनका मानना है कि वर्तमान स्थिति में शराब ठेकों में बड़ा घाटा होगा।
आबकारी विभाग और जिला प्रशासन द्वारा शराब  दुकान खोले जाने की अनुमति देने के बाद भी आज 5 मई को दुकानें नहीं खोली गई।

इस संबंध में शराब व्यवसाय से जुड़े सूत्रों की मानें तो शहडोल के अलावा प्रदेश के अन्य बड़े जिलों में भी शराब ठेकेदारों ने अपनी दुकानें नहीं खोली है, शराब ठेकेदार सरकार के साथ इस संदर्भ में वार्ता कर अपनी मांगे भी रह चुके हैं, ठेकेदारों का मानना है कि सबसे महत्वपूर्ण तथ्य शराब दुकान खोलने और बंद करने पर पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था।
शहडोल के अलावा अन्य जिलों में भी यही स्थिति है संभाग के उमरिया जिले में सिर्फ मुख्यालय की दुकान खोलने के अलावा बाकी क्षेत्र के समस्त शराब दुकानें नहीं खुली है इस संबंध में ठेकेदारों ने आबकारी विभाग को पहले से ही पत्र देकर सूचित भी कर दिया है यही स्थिति अनूपपुर जिले की बताई गई है दुकान के अलावा अन्य क्षेत्रों में दुकानें नहीं खुली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed