सड़क पर उतरा प्रशासन, लगाया जुर्माना
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन 3 की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई। जिसके बाद प्रशासन ने लॉक डाउन 3 में कुछ नियमों के साथ छूट दी है और यह भी हिदायत दी है कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, अनावश्यक बिना किसी काम के वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। साथ ही बाहर निकलने पर मॉस्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
मॉस्क न लगाने पर हुआ जुर्माना
स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की गई है, साथ ही जुर्माना भी वसूल किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकले तथा अपने घरों से अगर किसी कार्य के लिए निकलते हैं तो, प्रशासन द्वारा दिये निर्देशों का पालन करें। क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा बेवजह तथा बिना मॉस्क लगाये घूमने पर कार्यवाही की है। उक्त कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार के.एल.पनिका, पटवारी राजभान सिंह, मेला राम सिंह, रिचा शर्मा , कल्पना पनिका, पूनम गुप्ता, राज दहिया एवं पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।