सुरभि महिला मंडल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में वितरित किया गया मास्क एवं सैनिटाइजर
(धनपुरी से चंद्रेश मिश्रा)
धनपुरी-सुरभि महिला मंडल सोहागपुर क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती माया सिंह के कुशल नेतृत्व में गत दिवस ग्राम छादा लालपुर एवं बुढार में हजारों की संख्या में मास्क सैनिटाइजर साबुन बिस्किट एवं लंच पैकेट वितरित किए गए इस संबंध में सुरभि महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती माया सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने की लिए हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया इन सभी गांव के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और उसके फायदे के बारे में बताया गया लगातार हाथों को साबुन से धोते रहना और समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना एवं उसके फायदे के बारे में बताया गया कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करना क्यों अनिवार्य है इसके बारे में उन्हें जागरूक किया गया सुरभि महिला मंडल की अध्यक्षा एवं सदस्यों को अपने बीच पाकर सभी ग्रामवासी अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने अपनी समस्याएं सुरभि महिला मंडल की अध्यक्षा से बताई जिस पर सुरभि महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती माया सिंह ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोग निश्चिंत रहिए आपके स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक दवाइयों को हमारे द्वारा शीघ्र उपलब्ध करवाया जाएगा सुरभि महिला मंडल के द्वारा यह कार्यक्रम ग्राम छादा के सामुदायिक भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया था सुरभि महिला मंडल के द्वारा साबुन बिस्किट लंच पैकेट मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर पाकर सभी ग्रामवासी काफी खुश हुए और उन्होंने सुरभि महिला मंडल को ढेरों आशीर्वाद दिए इस दौरान सभी ग्राम वासियों ने सुरभि महिला मंडल से वादा किया कि हम सभी ग्रामवासी आप लोगों के द्वारा बताई गई सावधानियों का पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे और कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ी जा रही इस जंग में आपके द्वारा दिए गए सहयोग को हमेशा याद रखेंगे सुरभि महिला मंडल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सुरभि महिला मंडल की श्रीमती अपर्णा कृष्णा संगीता सिंह वेदवती अब्राहम सोमाली बनर्जी उर्मिला आनंद रुचि हंसते रूपा बनर्जी मंजूषा वासनिक सुषमा कुमार उषा शर्मा सूतापा भट्टाचार्य सत्या रमन्ना गायत्री शर्मा सीमा सहाय एवं श्रीमती पटेरिया का सराहनीय योगदान रहा।