चंद घंटो में चोरी के आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। कोतवाली पहुंचकर विकास गुप्ता पिता नर्बदा प्रसाद गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई कि रविवार की रात वह घर में सो रहा था, रात में आंगन में मोटर सायकल खड़ी थी, अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, साथ ही किरायेदार आशीष गुप्ता के कमरे का ताला-तोड़कर बर्तन चोरी कर ले गया, पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के बाद धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध मामले को विवेचना में लिया था।
मशरूके सहित गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर से सूचना के बाद आरोपी पंकज उर्फ पिन्टू पिता सूरज वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती एवं आरोपी पुष्पेन्द्र कुमार उर्फ जरहा उर्फ नाती उर्फ भइया पिता सुदामा यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती के कब्जे से चोरी गया मशरूका मोटरसायकल एवं उपयोगी बर्तन बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा नगर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है एवं पुराने अपराधियों का डाटाबेस निगरानी फाइल तैयार की जा रही है।
इनकी रही भूमिका
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी, उपनिरीक्षक ऋषिराज रजक, आशिमा गौतम, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, राकेश सिंह बागरी, आरक्षक दीपक कुशवाहा, चालक हरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।