निर्धारित समय से एक घंटे पहले ही बंद होंगे शहडोल के प्रतिष्ठान
इलेक्ट्रानिक संघ सहित व्यापारी संघ ने लिया निर्णय
शहडोल। जिला व्यापारी संघ ने सभी संघों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा करके सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया है, इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठानों के संघ की ओर से देवेन्द्र ठारवानी ने बताया कि उनके संघ के अलावा जिले के समस्त व्यापारी बंधु अपने अपने प्रतिष्ठान प्रात: 10 बजे से शाम 8 बजे तक अपना व्यापार करे। चूंकि रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे तक जिले मे धारा 144 लागू रहेगी, इसलिये सुरक्षा की दृष्टि से सभी से निवेदन है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए, खुद को, दूसरों को, अपने परिवार व समाज की सुरक्षा के लिये जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश हम सभी की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए बनाये गये है, उनका पालन करे। कम समय मे भी अच्छा व्यापार किया जा सकता है।
कलेक्टर-कमिश्नर को दिये स्मृति चिन्ह
जिले के विभिन्न व्यापारी संगठनों ने कमिश्नर एवं कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कमिश्नर एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों ने कहा कि आपके कुशल, मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिए उल्लेखनीय कार्य किया तथा जिले में आपके उल्लेखनीय प्रयासों से जहां एक ओर कोविड-19 रोकथाम में संक्रमण नियंत्रण मेें सफलता प्राप्त की गई, वहीं दूसरी ओर आमजन मानस को दैनिक जीवन की सामग्री का अभाव नहीं हुआ। इसके लिए हम सभी आपका आम जनता की ओर से स्मृति भेंटकर सम्मनित कर रहे है।
खतरा अभी टला नहीं
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नही है, हम सबको बड़ी सावधानी व सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के साथ अपना कार्य करना पड़ेगा, उन्होने इस सम्मान के लिए व्यापारी संगठनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे को कोविड-19 रोकथाम एवं संक्रमण बचाव के कुशल कार्य के लिए व्यापारी संघों द्वारा स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, जिला आटो मोबाईल डीलर्स संघ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सब्जी एवं फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष लखन पाण्डेय सहित सराफा व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ के पवन ओचानी, इलेक्ट्रानिक संघ के देवेन्द्र ठारवानी, किराना व्यापारी संघ, साईकिल व्यापारी संघ के अध्यक्षों साथ-साथ अन्य व्यापारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।