चंदिया एवं बिलासपुर में मास्क का उपयोग न करने वालों व्यक्तियो पर हुई कार्यवाही
राकेश सिंह
उमरिया । शासन द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर, सुरक्षा की दृष्टि से घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई , लेकिन इसका पालन नही करने वाले लोगो पर कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में तहसील बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर में राजस्व एवम पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा आज मास्क न पहनने वालो के ऊपर कार्यवाही करते हुए 2600 का अर्थदण्ड वसूल किया गया साथ ही जुर्माना धारियों को जुर्माने के बाद मास्क भी प्रदान किये गए। इसी तरह चंदिया नगर परिषद द्वारा मास्क न पहनने वालो से आज 1800 का अर्थदंड वसूल किया गया जुर्माने के उपरांत उन्हें मास्क भी प्रदान किये गए।