नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया अमलाई थाने का औचक निरीक्षण
संतोष शर्मा/चंद्रेश द्विवेदी
धनपुरी/शहडोल-नवागत पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने गत दिवस अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से शहडोल जिले में बनाए गए 5 जिला बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण करने के बाद अमलाई थाने का औचक निरीक्षण किया इस दौरान प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 अक्टूबर को उपचुनाव होना है जिसको दृष्टिगत रखते हुए शहडोल जिले में 5 जिला बॉर्डर चेक पोस्ट क्रमशः पथखई घाट सिंहपुर गिरवा चौक बुढार केशवाही बुढार रेलवे क्रॉसिंग अमलाई सकरा रोड धनपुरी लेबल लगाकर असामाजिक तत्वों के आवागमन पर सघन चेकिंग लगाकर रोक लगाई गई है इन सभी बॉर्डर में 24 घंटे बल तैनात रहकर जिले में प्रवेश करने वालों से लगातार पूछताछ करेगी जिससे किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं कर पाएंगे प्रत्येक बॉर्डर में विसबल एवं जिला पुलिस के 10- 10 का बल तैनात किया गया है।
फरियादियों को न्याय के लिए भटकना न पड़े थाना प्रभारी की जिम्मेदारी-पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने चर्चा के दौरान बताया कि जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि फरियादियों को न्याय के लिए भटकना न पड़े यह आप सभी की प्रमुख जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि यदि फरियादी मुझ तक न्याय की गुहार लगाने पहुंचेंगे तो यही माना जाएगा कि आप लोगों ने उसे न्याय दिलाने के लिए अपने कर्तव्यों का इमानदारी से निर्वहन नहीं किया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धनपुरी एवं कोयलांचल क्षेत्र के साथ-साथ शहडोल जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने की सारी रणनीति तैयार कर ली गई है इस अवैध कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं।