वाहिद के हत्यारे दीपक को पुलिस ने दबोचा

मुख्य आरोपी अपने 02 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार
(Amit Dubey)
शहडोल। इस्माइल भारती पिता स्व. इनायत अली निवासी पुरानी बस्ती ने कोतवाली में रात करीब 10 से 10.30 बजे दीपक सराफ, शुभम बत्रा, मिन्टू चौरसिया, सोनू चौरसिया व राजेश सिंह चौहान वगैरह ने मोहनराम तालाब के पास विवाद कर वाहिद खान निवासी पुरानी चाकू मारकर हत्या कर दी है। कोतवाली पुलिस ने धारा 294,323,506,302,34 में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
जांच में लगी थी 7 टीमें
पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में टीम गठित की गई घटना के आरोपी राजेश सिंह चौहान को गिरफ्तार किया गया था। शेष आरोपी जो घटना के बाद से ही फरार हो गये थे। उनकी गिरफ्तारी के संबंध मे पुलिस अधीक्षक ने 07 टीमें बनाई गईं थी, जो लगातार आरोपियों की पता साजी हेतु जबलपुर, उमरिया, छतरपुर, पन्ना एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों में सक्रिय होकर आरोपियों की पता साजी किया।
छापेमारी में धराये आरोपी
पुलिस की दबिश का सार्थक परिणाम जब सामने आया, जब प्रकरण में मुख्य आरोपी दीपक सराफ जिसके द्वारा वाहिद खान नामक नवयुवक को चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी, अपने साथी शुभम बत्रा एवं मिन्टू चौरसिया के साथ पकड़ा गया है। प्रकरण में आरोपीयों द्वारा भागने में प्रयोग की गई मोटर सायकल तथा घटना में प्रयोग किये गये, आरोपियों की निशादेही पर जप्त किये गये है। तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहें हैं, उम्मीद है कि शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाकर तत्काल कार्यवाही की जावेगी ।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक(मुख्या) व्ही.डी. पाण्डेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश मिश्रा कोतवाली ,उपनिरीक्षक विकास सिंह, सुभाष दुबे, सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, राकेश बागरी, रामराज पाण्डेय, अरविन्द दुबे, प्रधान आरक्षक स्वतन्त्र सिंह, नवीन सिंह, आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, महेन्द्र पाल शुक्ला, रौनक पवार, गिरीश मिश्रा, खालिद खान द्वारा की गई ।