मुख्यमंत्री ने 150 करोड रूपये का किया ऋण वितरण

0

उमरिया। स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रदेश सरकार एवं आजीविका मिशन के माध्यम से आत्म निर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। जिससे आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के प्रदेश सरकार का संकल्प पूरा हो रहा है। प्रदेश सरकार प्रदेश के हर नागरिक को रोजी, रोटी एवं आजीविका उपलब्ध करायेगी । प्रदेश के हर व्यक्ति के रोटी, कपडा , मकान , दवाई, , पढाई , लिखाई तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना लक्ष्य है। उक्त आशय के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअल कान्फ्रेसिंग के माध्यम से महिला स्व सहायता समूहों को 150 करोड रूपये का ऋण आनलाईन वितरण करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव, सीईओ आजीविका मिशन श्री बेलवाल उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओ के सशक्तिकरण से आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का संकल्प पूरा होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी तीन चार वर्षो में पाईप लाईन बिछाकर घर घर नल जल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के आवास बनाए जायेेगे। उन्होंने कहा कि समाज से अब बेटा बेटी के बीच भेदभाव समाप्त हो रहा है। महिलाओं की आय बढने से वे अपने बच्चो की पढाई पर ध्यान दे रहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चो की पढाई अवश्य कराएं। शिक्षा तथा तकनीकी महाविद्यालयों में प्रवेश मिलने पर उनकी फीस राज्य सरकार भरेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उमरिया जिले के 31 स्व सहायता समूहो के खातों में 31 लाख रूपये की क्रेडिट लिमिट का हस्तांतरण किया। जिसमें करकेली ब्लाक के 10 स्व सहायता समूह के खातें में 10 लाख रूपये, मानपुर जनपद के 11 स्व सहायता समूह के खाते में 11 लाख रूपये तथा पाली जनपद पंचायत में 10 स्व सहायता समूह के खाते में 10 लाख रूपये का हस्तांरण किया गया। वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंसिंग में आजीविका परियोजना प्रबंधक नीरज परमार, जिला प्रबंधक माधुरी शुक्ला तथा उनके सहयोगी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed