गौरव सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि होगे मुख्यमंत्री शिवराज
उमरिया। जिले के करकेली विकासखण्ड में प्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं जन जातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जन जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता में जन जातीय गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 25 नवबर 2020 को मध्यान्ह 12 बजे से आयोजित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में वन अधिकार अधिनियम के तहत जिले के 800 हितग्राहियों को वनाधिकार प्रमाण पत्र, संभाग के 10 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान जिसमें वर्ष 2020 में नीट परीक्षा मे चयनित विद्यार्थी देवप्रकाश सिंह मरावी जवाहर नवोदय विद्यालय उमरिया, जेईई परीक्षा में चयनित कु0 स्वाती बैगा एकलव्य विद्यालय पाली, कु0 सुशीला सिंह शा0उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर , 10 वीं परीक्षा में उमरिया जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शेर सिंह एवं 12 वीं परीक्षा में शहडोल जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु0 प्रीति सिंह को सम्मानित करेंगे।
बांधगवढ कृषक प्रोड्यूसर कंपनी जिला उमरिया को कछराटोला धान उपार्जन केंद्र के माध्यम से धान उपार्जन का दायित्व सौपने संबंधी प्रमाण पत्र का प्रदाय, प्राथमिक लघु वनोपज समिति सस्तरा द्वारा वर्ष 2020 में लघु वनोपज महुआ का सर्वाधिक संग्रहण करने पर जयपाल सिंह आर्मो अध्यक्ष, काशी प्रसाद सदस्य, चंदाबाई बैगा सदस्य तथा बाबू सिंह सदस्य का सम्मान, प्राथमिक लघु वनोपज समिति रहठा द्वारा वनोपज संग्रहण आचार, गुठली का सर्वाधिक संग्रहण करने के लिए पंचम सिंह गोंड अध्यक्ष तथा रामबाई , मोहेलाल बैगा एवं मुन्नी बाई गोंड का सम्मान करेगे। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्सकों डा के एल बघेल खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डा रश्मि धनंजय स्त्री प्रसूती रोग विशेषज्ञ तथा सोनिया सिंह चिकित्सा अधिकारी का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत प्रतीक स्वरूप तीन हितग्राहियों को 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण के प्रमाण पत्र वितरित किए जायेगे। कार्यक्रम में जन जातीय संस्कृति पर अधारित गुदुम दल, शैला एवं कर्मा दलों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी।