इंडोर स्टेडियम के बगल से खाली मैदान में शाम होते ही सज जाती है नशेड़ियों की महफिल

0

(संतोस शर्मा)
धनपुरी । कोयलांचल क्षेत्र में खाली पड़े मैदानों में अंधकार होते हैं नशेड़ियों का जमघट लग जाता है लेकिन जिस तरह से इन दिनों इनडोर स्टेडियम के ठीक बगल में खाली पड़े मैदान में शराबियों का जमघट लगता है वह जरूर कई सवाल खड़े करता है क्योंकि महज 10 कदम की दूरी पर धनपुरी थाना है इसके बाद भी नशेबाजों में पुलिस का कोई डर नजर नहीं आता यही कारण है कि देर रात यहां पर शराबियों का जमघट लगा रहता है।
वैसे तो स्थानीय पुलिस लगातार गश्त करती है और कार्यवाही से भी पीछे नहीं रहती लेकिन जिस तरह से थाने से 10 कदम की दूरी पर शराबियों की सक्रियता बनी रहती है वह कहीं ना कहीं इनके बुलंद हौसलों को उजागर करता है देखा जाए तो सुबह होते ही यहां पर छोटे-छोटे बच्चे खाली पड़े मैदान पर क्रिकेट खेलने आते हैं लेकिन रात को शराबी शराब पीने के बाद बोतल तक यही फोड़ कर चले जाते हैं जिससे पूरे मैदान में कांच के टुकड़े पड़े होते हैं और इस कारण से यह खेल खेलने आने वाले खिलाड़ियों को परेशान होना पड़ता है ।
किनारे का स्थान समझ कर शराबी यहां पर अपना मजमा लगा लेते हैं और देर रात्रि तक अपनी उपस्थिति बनाए रहते हैं यही कारण है कि आसपास के लोग उनकी हरकतों से परेशान है और स्थानीय पुलिस से इस ओर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed