80 हजार लेने के बाद ठेकेदार दे रहा जान से मारने की धमकी

0

कोतवाल सहित कप्तान के दरबार पहुंचा फरियादी

शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत निवासी मो. इकरामुल पिता स्व. मो. सुजूद निवासी मैकी, पोस्ट पटासी ने थाना सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी थी कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता था, जान पहचान का सोहागपुर निवासी अहद खान पिता स्व. मुफ्ती खान मुझसे बोला कि मेरे नाम से पानी टंकी बनाने का एग्रीमेंट ठेकेदार केशव कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ हुआ है, उक्त काम सोनटोला गोहपारू में है। उसको करना है, अगर तुम मेरे साथ काम करना चाहते हो तो, कुछ पैसा का इंतजाम करो, जो फायदा होगा, हम आपस में बराबर-बराबर बांट लेगें, मगर तुमकों मेरे साथ काम करना होगा, दो-तीन महीने में काम पूरा हो जायेगा।
नहीं दे रहा पैसा
शिकायत में मो. इकरामुल ने बताया कि अहद की बात मानकर अपने घर से व अपने दोस्त जुग्गू द्विवेदी 20 हजार रूपये तथा घर से 60 हजार रूपये का इंतजाम कर 80 हजार रूपये जुलाई 2019 में हमजा पिता अनवर खान निवासी ग्राम पटासी के सामने दिया था और उसके साथ काम भी करने लगा, हम लोगों के द्वारा उक्त टंकी निर्माण कार्य पूर्ण भी कर दिये। ठेकेदार जिससे टंकी का एग्रीमेंट हुआ था, वह भी अहद को पूरा पैसा दे दिया, किन्तु अहद खान मेरे से काम के नाम पर लिया नगद 80 हजार रूपये व मेहनत-मजदूरी का भी पैसा नहीं दे रहा है।
जहां शिकायत करना है कर दो
शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में उल्लेख किया कि लगातार पैसों की मांग किया तो, अहद टालमटोल करने लगा, पैसा मांगते हुए लगभग 8-8 महीने हो गये हैं, वह वर्तमान समय में चंदिया में काम कर रहा है। अब प ैसे व मजदूरी की मांग करने पर मुझसे गाली-गलौज व मारपीट करने की धमकी देता है और बोलता है तुमको जहां शिकायत करना हो कर दो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
न्याय की लगाई गुहार
पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में मांग की है कि पीडि़त द्वारा पैसे मांगने पर अहद खान द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है, अहद खान से मेरे नगद 80 हजार व मजदूरी की तीन माह की 30 हजार रूपये की राशि दिलवाई जाये, साथ ही जांच कर दोषी के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाये।
इनका कहना है…
मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है, जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
सुदीप सोनी
थाना प्रभारी, सोहागपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed