सत्ता के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार

0

जैतपुर मण्डल अध्यक्ष पर लगे रेत चोरी के आरोप

शहडोल। विधानसभा चुनाव एवं उपचुनाव में नदियों से अवैध रेत खनन एक प्रमुख मुद्दा था, इस कारोबार में उप चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं और उनके परिजनों के संलिप्त होने के आरोप लगे थे। लेकिन सत्ता बदलने के बाद भी रेत खनन और परिवहन का अवैध कारोबार जारी है। इस कारोबार में अब भाजपा के लोगों के ही संलिप्त होने के आरोप लग रहे हैं। कई नेता इस कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं, वहीं खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही न होने से उनकी भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। रेत खनन को लेकर चल रहे घमासान और पुलिस पर लगाए जा रहे आरोपों पर पूर्व में भाजपा नेता अनशन की बातें करते थे साथ ही रेत के बढ़े दामों पर चिंता व्यक्त करते थे, लेकिन इन दिनों ठेकेदार से गठजोड़ कर पूरे मामले में चुप्पी साध ली गई है।
नदियों का सीना कर रहे छलनी
जिले की रेत खदानें भाजपा नेताओं की शह में चल रही है, रात को दौड़ते अवैध रेत से भरे डंपर इसके प्रमाण हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी भाजपा नेताओं द्वारा नदी में वाहन उतारकर कायदों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कुछ सत्ताधारी ऐसे भी हैं जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रेत के अवैध कारोबार में शामिल हैं, हालांकि भाजपा हाईकमान इस बात को सिरे से नकार रहा है, लेकिन पूरे जिले में चर्चा है कि रेत के बढ़े दामों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवाज बुलंद करने वाले सत्ताधारी दल के नेता खुद ठेकेदार के साथ मिलकर नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं।
विजय करा रहा उत्खनन
कुनुक नदी से रेत का अवैध उत्तखनन कर जलीय जीवों को खतरे में डाला जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी मौन बने हुए हैं, सूत्रों की माने तो जैतपुर विधासभा क्षेत्र में कालेज के पीछे कुनुक नदी से विजय महाराज द्वारा पोकलेन के माध्यम से रेत निकलवाई जा रही है। जिसके कारण नदियो का स्वरुप भी बिगड़ रहा है और पर्यावरण व जलीय जीवों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
खतरे में कुनुक का अस्तित्व
जिले में रेत का काला कारोबार किसी से छिपा नहीं है, जहां ठेकेदार दिन में निर्धारित स्थल से छोड़कर उत्खनन कर रहा है, सूत्रों की माने तो विजय महाराज द्वारा कालेज के पीछे कोठरी ग्राम में नदी में पोकलेन सहित हाईवा उतारकर रेत की चोरी की जा रही है, जैतपुर क्षेत्र में भाजपा नेता ही कुनुक नदी के अस्तित्व पर संकट पैदा करते नजर आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस व सत्ता के संरक्षण में जमकर रेत खनन हो रहा है, सत्ता के नशे में कथित मण्डल अध्यक्ष के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि खनन के समय मौके पर पहुंचने की हिम्मत कोई अधिकारी नहीं जुटा पाता है।
इनका कहना है…
खनिज विभाग का मामला है, हो सकता है खनिज विभाग से अनुमति लेकर कार्य हो रहा हो।
नरेन्द्र राजपूत
थाना प्रभारी, जैतपुर
****
रेत का कारोबार मेरे द्वारा नहीं किया जा रहा है, हमनें केवल अधिक दर के लिए ठेकेदार से कहा था कि क्षेत्र में अधिक दाम पर रेत नहीं बिकनी चाहिए।
विजय त्रिपाठी
भाजपा मण्डल अध्यक्ष
जैतपुर
*****
आपके द्वारा इस मामले की जानकारी मिली है, मैं अपने स्तर पर इस मामले को दिखवाता हूं।
श्याम महाजन
संगठन मंत्री
भाजपा, शहडोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed