अंतिम यात्रा को को लेकर थाने के बाहर थाना प्रभारी से जांच की मांग की
अर्थी लेकर पहुंचे थाने के बाहर की जांच की मांग
कटनी- कोतवाली थाना छेत्र के मधई मंदिर के पीछे निवाशी प्रशिद्ध मूर्तिकार दिलीप प्रजापति की कल रात में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया गया परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दिलीप को फांसी पर टँगा दिया गया है आज अंतिम यात्रा को को लेकर थाने के बाहर थाना प्रभारी से जांच की मांग की