शहडोल जिले को कलेक्टर ने दी फू्रड क्राफ्ट इंस्ट्रीट्यूट की सौगात

0

प्रदेष सहित संभाग व जिले के युवक-युवातियों को हास्पिफ्टालिटी पाठ्यक्रम में प्रषिक्षण से होगे रोजगार के अवसर उपलब्ध

(शम्भू यादव) -9826550631

शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बरूका में 2.591 हेक्टयर भूमि प्रबंधक मध्यप्रश पर्यटन बोर्ड़ भोपाल को  आंवटित किया है। उक्त भूमि कुल 04 किता में है। जिसमें आराजी खसरा कं्र0 09 अंश रकवा 0.607 हेक्टयर, खसरा कं. 12 रकवा 0.486 हेक्टयर, खसरा कं्र.13 रकवा 0.243 हेक्टयर, खसरा क्रं. 14 रकवा 1.255 हेक्टयर ग्राम बरूका तहसील सोहागपुर में है। शहडोल जिले में युवा-युवातियों के लिये हास्पिफ्टालिटी क्षेत्र के विभिन्न पाठयक्रमो में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उक्त इंस्ट्रीट्यूट खोलने हेतु प्रबंधक संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड़ भोपाल द्वारा मांग की गई थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने भूमि आंवटन की कार्यवाही निम्न शर्तो के अधीन की गई है। उपरोक्त भूमि का स्वरूप परिवर्तन नहीं किया जाएगा। उक्त भूमि में स्थिति किसी भी वृक्षो को काटा नहीं जाएगा, किसी भी वन्य प्राणी को किसी तरह की क्षति नही पंहुचाई जाएगी। उपरोक्त भूमि से ईंट व पत्थर तोडऩे की अनुमति नही होगी तथा उत्खनन कार्य नही किया जाएगा तथा भारत सरकार, राज्य सरकार, वरिष्ठ कार्यालय द्वारा भविष्य में कोई नही शर्तें लागू की जाएगी तो उसे मानना होगा। उक्त भूमि को तहसीलदार सोहागपुर द्वारा आदेशानुसार राजस्व अभिलेख में दर्ज करने हेतु सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed