प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हितग्राहियों के ऋण स्वीकृति की समस्याओं के निराकरण हेतु किया गया आवास ऋण मेला का आयोजन।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हितग्राहियों के ऋण स्वीकृति की समस्याओं के निराकरण हेतु किया गया आवास ऋण मेला का आयोजन।
कटनी ॥ – निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नगरपालिक निगम कटनी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत प्रेमनगर खिरहनी में ए.एच.पी. घटक के अन्तर्गत निर्मित ई.डव्ल्यू.एस आवासों में हितग्राहियों के अंशदान की राशि नगर निगम में जमा कराये जानें व बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जानें में आ रही कठिनाईयों को दूर करनें हेतु निर्माणाधीन स्थल प्रेमनगर खिरहनी में आवास ऋण मेले का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी श्री अनिल जायसवाल एवं उपयंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह बघेल नें जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित मेले के दौरान एच.डी.एफ.सी बैंक, एस.बी.आई, केनरा बैक, आवास बैंक, सेन्ट्रल बैंक खिरहनी, सेन्ट्रल बैंक कटनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। मेले के दौरान स्थल पर उपस्थित लगभग 180 हितग्राहियों को आवास हेतु ऋण प्राप्त करनें में हो रही समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया जाकर योजना का लाभ दिलानें के प्रयास किये गए।