रोटरी क्लब बांटेगा निशुल्क कृतिम हाथ सेवा यंत्र

(शुभम तिवारी)
शहडोल। रोटरी क्लब द्वारा रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन एलएन- 4 फाउंडेशन यूएसए द्वारा आयोजित 16 मई को निशुल्क कृतिम हाथ सेवा यंत्र का वितरण करेगा इसकी सूचना रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विजय दुबे ने बताया कि यह हाथ लगाने व निकालने में अत्यंत सहज एवं सरल है इससे 12 किलो वजन उठाया जा सकता है इसका वजन 400 ग्राम है और यह हाथ को लगाने के लिए कोनी के नीचे मूल हाथ का लगभग 3 से 4 इंच का हिस्सा होना जरूरी है वहीं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को इस बहू भी होगी कृत्रिम हाथ की आवश्यकता हो तो तत्काल संपूर्ण विवरण के साथ रोटरी क्लब शहडोल से संपर्क कर सकता है।
इस आगामी कार्यक्रम में सचिव रोटेरियन डॉक्टर अभिषेक गर्ग कोषाध्यक्ष रोटेरियन संजय जैन प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन डीपी मिश्रा की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।