बहोरीबंद में मुख्य मार्ग के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण, लगभग 3 करोड़ 85 लाख मूल्य की शासकीय भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, बहुत से लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमित भूमि पर से हटाया कब्जा, विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी कार्यवाही को सराहा
बहोरीबंद में मुख्य मार्ग के किनारे से हटाया गया अतिक्रमण, लगभग 3 करोड़ 85 लाख मूल्य की शासकीय भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, बहुत से लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमित भूमि पर से हटाया कब्जा, विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी कार्यवाही को सराहा
कटनी – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में अवैध रुप से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने अभियान प्रारंभ है। वहीं जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। इसके तहत कई क्षेत्रों में संयुक्त रुप से राजस्व, पुलिस और स्थानीय निकाय के अमले द्वारा सतत् कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को बहोरीबंद में मुख्य मार्ग के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया है। बहोरीबंद एसडीएम रोहित सिसोनिया के नेतृत्व की गई इस कार्यवाही में लगभग 22 हजार 830 वर्गफुट शासकीय भूमि से कब्जा हटाया गया है। इस दौरान अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 3 करोड़ 85 लाख रुपये है।बहोरीबंद में मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमित स्थानों से स्थानीय लोगों द्वारा स्वेच्छा से सहयोग करते हुये स्वयं अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाये जा रहे अतिक्रमण क्षेत्र के लोगों की सहूलियत के लिये ट्रैक्टर ट्रॉली की भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें लोगों ने स्वयं अपने सामानों का उपलब्ध कराये गये साधनों से अन्य स्थलों पर पहुंचाया गया। इस कार्यवाही में प्रभावित हुये एक बुजुर्ग दम्पत्ति को भी मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुये सुरक्षित स्थान पर सम्पूर्ण घर के सामान सहित प्रशासनिक अमले द्वारा पहुंचाया गया।एसडीएम रोहित सिसोनिया ने जानकारी में बताया कि एक वर्ष पूर्व से इस शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिये सूचना संबंधितों को जारी की गई थी। जिसके बाद आज शनिवार को यह कार्यवाही की गई है। उन्होने बताया कि बहोरीबंद के शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के बाहर किये गये अतिक्रमण को आज हटाया गया है। इस कार्यवाही से जहां विद्यालय के विद्यार्थियों को आवागमन में सहूलियत होगी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी यह कार्यवाही से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में भी सहायक सिद्ध होगी। श्री सिसोनिया ने कहा है कि आगामी दिनों में भी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। विद्यार्थियों द्वारा भी स्कूल के सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की सराहना की गई। विद्यार्थियों ने कहा कि इससे अब हमें भी विद्यालय आने में सुगमता होगी। साथ ही आवाजाही भी सुगम हो पायेगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार विजय द्रुवेदी, थाना प्रभारी बहोरीबंद रेखा प्रजापति, थाना प्रभारी बाकल अभिषेक उपाध्यय, विवेक त्रिपाठी, सचिव ग्राम पंचायत बहोरीबंद, विभिन्न हल्का के पटवारी, पुलिस बल मौके पर मजूद रहा।