सीसीटीव्ही कैमरों से लोगों की गतिविधियों पर निगरानी के साथ पुलिस द्वारा ऐसे पॉइंट्स की भी की गईं पहचान जहां पर हुडदंग की आशंका, संवेदनशील स्‍थानों पर पुलिस फोर्स तैनात,सोशल मीडिया पर अफवाह या अश्‍लीलता फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी वैधानिक कार्यवाही ,जिले के 650 पुलिस कर्मी संभालेंगे कानून व्यवस्था

0

सीसीटीव्ही कैमरों से लोगों की गतिविधियों पर निगरानी के साथ पुलिस द्वारा ऐसे पॉइंट्स की भी की गईं पहचान जहां पर हुडदंग की आशंका, संवेदनशील स्‍थानों पर पुलिस फोर्स तैनात,सोशल मीडिया पर अफवाह या अश्‍लीलता फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी वैधानिक कार्यवाही ,जिले के 650 पुलिस कर्मी संभालेंगे कानून व्यवस्था

कटनी।। जिले में 13,14 मार्च को मनाए जाने वाले त्योहार होली, धुरेड़ी की कानून व्यवस्था ड्यूटी के चलते थाना कोतवाली परिसर में फोर्स को फॉलिंग किया गया। जिले में होली उत्‍सव शांति और सदभाव पूर्वक संपन्‍न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा जिले के समस्‍त थाना क्षेत्रों में पुलिस की समुचित सुरक्षा व्‍यवस्‍था लगाकर पुलिस फोर्स को अपने अपने कर्तव्‍य स्‍थल पर पूरी सजगता से ड्यूटी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि होली पर्व को लेकर जिले में पुलिस की चौकसी कड़ी कर दी गई है । होली के दौरान कटनी शहर सहित देहात क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा । होटल, ढाबा आदि पर अवैध रुप से शराब पीने-पिलाने वालों एवं अवैध शराब बेचने वालों पर विशेष नजरें रखते हुए उन पर सख्त एक्शन लिया जावेगा । इस अवसर पर तीन सवारी वाले दो पहिया वाहनों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, सड़कों पर स्टंट करने वालों, तेज रफ्तार या जिग-जैग में गाड़ी चलाने वालों, पटाखे फोड़ने वाले सायलेंसर वाली मोटर साइकिलों, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों आदि पर विशेष नजरें रखते हुये पुलिस उनसे सख्‍ती से निपटेगी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर एल्कोमीटर से जांच की जावेगी एवं जिनके विरुद्ध सख्‍त से सख्‍त कार्यवाही की जावेगी। पुलिस द्वारा ऐसे पॉइंट्स की भी पहचान की गई है, जहां पर लोगों के द्वारा शराब पीकर हुडदंग करने की आशंका रहती है, ऐसे संवेदनशील स्‍थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा एवं इन स्‍थानों पर पुलिस की मोबाईल पार्टियां लगातार भ्रमण कर निगाहें रखेंगी एवं नशे में हुड़दंग करने वालों पर एक्‍शन लेंगी। इसके अतिरिक्‍त पुलिस की सीसीटीव्ही टीम भी सीसीटीव्ही कैमरों से लोगों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी करेगी साथ ही सादा ड्रेस में भी पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी जगह-जगह तैनात रहेंगे, जो किसी भी प्रकार की घटना के प्रकाश में आने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त से सख्‍त कार्यवाहीं की जावेगी । इसके साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी और सोशल मीडिया पर अफवाह या अश्‍लीलता फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *