जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश ने पीएलवी को वितरित किये प्रशंसा पत्र, न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण
जिला न्यायालय में जिला न्यायाधीश ने पीएलवी को वितरित किये प्रशंसा पत्र, न्यायालय परिसर में किया गया पौधारोपण
कटनी ॥ शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों आयोजित हुईं। जिसके अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी से संबद्ध पैरालीगल वालेंटियर्स को प्रशंसा पत्र वितरित किये। यह प्रशंसा पत्र पीएलवी को कोविड-19 वैश्विक महामारी 2020 में लॉकडाउन अवधि के दौरान गरीब और जरूरतमंदों की सहायता एवं सराहनीय कार्य के लिये प्रदान किये गये। इस अवसर पर पीएलव्ही ममता गर्ग, प्रीति सेन, मनीषा प्यासी, आराधना तिवारी, लता खरे, अंजू रेखा तिवारी, अरविंद गुप्ता को जिला न्यायाधीश श्री उपाध्याय ने प्रशंसा पत्र वितरित किए। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार, पंचज कार्यक्रम के अंतर्गत न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। जिसके तहत परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामाचरण उपाध्याय ने फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया। साथ ही जिला न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगण राजेन्द्र प्रसाद सोनी प्रधान न्यायाधीश, संजीव कुमार पांडे विशेष न्यायाधीश, एडीजे सुशील कुमार, माधुरीराज लाल, सोनल चौरसिया, अनिल कुमार, अभिषेक सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सोनकर, पल्लवी द्विवेदी, रश्मि वाल्टर, सूर्यप्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार नोटिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंदुकांत तिवारी, मजिस्ट्रेट अजय कुमार यदू, अग्नीन्ध्र द्विवेदी, जिला रजिस्ट्रार राघवेन्द्र पटेल, श्रीकृष्ण बुखारिया, श्वेता शर्मा, अमरीश भरद्वाज, विजया भारती यादव, मुदित लटोरिया आदि की उपस्थिति में न्यायालय परिसर में फलदार, औषधीय पौधों का रोपण किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के सभागार कक्ष में संजय कस्तवार सचिव तथा मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी के निर्देशन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश एस0सी0 उपाध्याय एवं प्रधान न्यायाधीश आर0पी0 सोनी ने न्यायालयीन मामलों एवं पारिवारिक मामलों में अधिक से अधिक संख्या में मध्यस्थता के माध्यम से प्रकरण निपटाने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से 20 घंटे का ऑन लाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण प्राप्त नरेन्द्र कुमार पासी कटनी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।