कुख्यात बदमाश निकले सांझी रसोई के चोर- कोतवाली पुलिस ने चावल @ पैसा समेत चार चोरों को नवलपुर से किया गिरफ्तार

0

शहडोल। सांझी रसोई में हुवे चोरी को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने चोर और चोरी का खुलासा सप्ताह भर के अंदर ही कर लिया है। शहर के एफसीआई गोदाम स्प्रिंग डेल स्कूल के सामने रहने वाले कुख्यात चार बदमाशों ने सांझी रसोई में चोरी को अंजाम दिया था कथित बदमाशों ने चावल समेत नगद पैसे लेकर मुख्यालय के बगल में नवलपुर स्थित गांव में भाग गए थे चोर में दो नाबालिग भी सम्मिलित हैं।

गौरतलब है कि दो नाबालिग समेत दो अन्य चोर नशा करने के आदी हैं। गौरतलब है कि दो नाबालिग समेत इनके दोनों भाई शहर के कुख्यात बदमाश तथा चोरों की सूची में शुमार है वही कथित चोरों के परिजन पुलिस की कार्यवाही के भय से बचने के लिए पुलिस पर अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed