7 दिन सें लापता युवक की नदी में मिली लाश , शव परीक्षण उपरांत पता चलेगा घटना के वास्तविक कारणों का , शरीर पर संघातिक चोटों कें निशान
7 दिन सें लापता युवक की नदी में मिली लाश , शव परीक्षण उपरांत पता चलेगा घटना के वास्तविक कारणों का , शरीर पर संघातिक चोटों कें निशान
कटनी ॥ बाकल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलिया गोरहा निवासी भूरा राय की लाश नदी में तैरती मिली जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया ! प्राप्त जानकारी कें अनुसार बाकल थाना क्षेत्र के इमलिया गोरहा निवासी भूरा राय 6 तारीख को घर से हाथीभार गया था जिसके बाद वापस ना लौटने पर परिजनों नें आसपास क्षेत्र सहित रिश्तेदारी में खोजने का प्रयास किया जिसके बाद परिजनों नें बाकल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई! पुलिस ने मामले को संदिग्ध संदिग्ध मानते हुए बाकल थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने लगातार युवक की खोज आसपास क्षेत्र सहित जंगल में की! लगातार खोजबीन कें दौरान 7 दिन से लापता युवक की लाश नदी में तैरते हुए मिली! घटना की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को परीक्षण के लिए भेजा गया! शव परीक्षण उपरांत ही घटना के वास्तविक कारणों का पता लग सकेगा! इस दौरान बाकल थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, एसआई रमेश पटेल, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक विनय सिंह, बाकल थाना पुलिस स्टाफ के साथ रीठी थाना प्रभारी रोहित यादव सहित स्टाफ की मौजूदगी थी !